वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2019 का परिणाम घोषित
देवेश खण्डेलवाल, पार्थ शर्मा और कोमल गुर्जर मेरिट में रहे अव्वल
बीकानेर, 4 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा बी.वी.एस.सी. आैर ए.एच. स्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2019 (आर.पी.वी.टी.) का परीक्षा परिणाम गुरूवार काे सांय कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने जारी किया। उन्हाेंने कुलपति सचिवालय में ऑन लाइन बटन दबाकर परिणाम जारी किया जिससे अभ्यार्थियों काे विश्वविद्यालय की
वेबसाइट www.rajuvas.org पर हाथाें-हाथ परीक्षा परिणाम देखने काे मिल गया। कुलपति प्राे. विष्णु शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के संघटक आैर सम्बद्धता प्राप्त निजी पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालयाें के बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. स्नातक प्रथम वर्ष के सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए 9 जून, 2019 काे राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (आर.पीवी.टी.-2019) का आयाेजन किया था। इस टेस्ट में 14250 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्री-वेटरनरी टेस्ट की मेरिट में अलवर के देवेश खण्डेलवाल ने 688 में से सर्वाधिक 584 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीकर के पार्थ शर्मा 561 अंकाें से द्वितीय आैर बीकानेर की काेमल गुर्जर 543 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे हैं। इस टेस्ट में प्राप्त अंकाें की वरीयता के आधार पर विभिन्न वेटरनरी महाविद्यालयाें में रिक्त सीटाें पर प्रवेश दिया जाएगा। टेस्ट का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर देखा जा सकता है। इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. राकेश राव, आर.पी.वी.टी. के समन्वयक प्रो. ए.पी. सिंह भी माैजूद थे।
देवेश खण्डेलवाल, पार्थ शर्मा और कोमल गुर्जर मेरिट में रहे अव्वल
बीकानेर, 4 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा बी.वी.एस.सी. आैर ए.एच. स्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2019 (आर.पी.वी.टी.) का परीक्षा परिणाम गुरूवार काे सांय कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने जारी किया। उन्हाेंने कुलपति सचिवालय में ऑन लाइन बटन दबाकर परिणाम जारी किया जिससे अभ्यार्थियों काे विश्वविद्यालय की
वेबसाइट www.rajuvas.org पर हाथाें-हाथ परीक्षा परिणाम देखने काे मिल गया। कुलपति प्राे. विष्णु शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के संघटक आैर सम्बद्धता प्राप्त निजी पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालयाें के बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. स्नातक प्रथम वर्ष के सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए 9 जून, 2019 काे राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (आर.पीवी.टी.-2019) का आयाेजन किया था। इस टेस्ट में 14250 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्री-वेटरनरी टेस्ट की मेरिट में अलवर के देवेश खण्डेलवाल ने 688 में से सर्वाधिक 584 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीकर के पार्थ शर्मा 561 अंकाें से द्वितीय आैर बीकानेर की काेमल गुर्जर 543 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे हैं। इस टेस्ट में प्राप्त अंकाें की वरीयता के आधार पर विभिन्न वेटरनरी महाविद्यालयाें में रिक्त सीटाें पर प्रवेश दिया जाएगा। टेस्ट का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर देखा जा सकता है। इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. राकेश राव, आर.पी.वी.टी. के समन्वयक प्रो. ए.पी. सिंह भी माैजूद थे।
0 Comments
Post a Comment